महाराजगंज, अक्टूबर 27 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नगर पालिका प्रशासन नौतनवा ने एक आउटसोर्सिंग कर्मचारी की लिफ्टर वाहन के प्राइवेट इस्तेमाल करने के आरोप में सेवा तत्काल समाप्त कर दी। आउटसोर्सिंग पर तैनात कर्मचारी अनिल मिश्रा को पालिका ने लिफ्टर वाहन पर तैनात किया था। आरोप है कि वह बिना पालिका प्रशासन की अनुमति के स्थानीय नेताओं का होर्डिंग वाहन पर लादकर छठ घाट पर लगाने जा रहा था। इसी दौरान किसी ने इसकी शिकायत पालिका प्रशासन से कर दी, जिसके बाद उसकी सेवा की समाप्ति कार्रवाई की गई। आरोप है कि लिफ्टर वाहन पर तैनात अनिल मिश्रा कुछ स्थानीय नेताओं का होर्डिंग लादकर छठ घाट जा रहा था। इसकी सूचना मिलने पर पालिका प्रशासन हरकत में आया। मामले की जांच की गई तो पता चला बिना पालिका प्रशासन की अनुमति के लिफ्टर वाहन का प्राइवेट कार्य में इस्तेमाल किया जा...