हाजीपुर, अक्टूबर 5 -- हाजीपुर, एक प्रतिनिधि सिविल सर्जन कार्यालय में कार्यरत लिपिक सेवानिवृत्ति पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सिविल सर्जन डॉ. श्याम नंदन प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में सेवानिवृत लिपिक नवीन कुमार को अंगवस्त्र, शॉल समेत अन्य सामग्री देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सिविल सर्जन ने नवीन जी के मिलनसार स्वभाव के थे, एसीएमओ कार्यालय में जो भी काम दिया जाता था प्राथमिकता के तौर पर पूरा करते थे। उनके कार्यों को अपनाने की जरूरत है। समारोह को संबोधित करते हुए प्रधान सहायक मो. फैजउद्दीन फैज ने नवीन के साथ सुखद यादें साझा करते हुए उन्हें पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। सेवानिवृत्ति होने पर चिकित्सा कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष राजेश रंजन, यक्ष्मा सहायक अनिल कुमार शर्मा, रवीश कुमार श्रीवास्तव ने सेवानिवृत्त नवीन...