रांची, दिसम्बर 26 -- रांची,संवादददता। लिटिल हार्ट स्कूल में गुरूवार को क्रिसमस का त्योहार बच्चों ने खुशी व उत्साह के साथ मनाया। विद्यालय के बच्चे रंग-बिरंगे सफेद व लाल कपड़े में सांता क्लॉज बनकर उत्साहित नजर आए। साथ ही इस दौरान बच्चों ने एक दूसरे के साथ चॉकलेट बांटकर खुशियां बांटी। साथ ही विद्यार्थियों ने प्रेम, करुणा और भाईचारे का संदेश देते हुए नैतिक नाटिका प्रस्तुत की। स्कूल की ओर से आयोजित विभिन्न प्रकार के रंगा-रंग कार्यक्रमों में भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान सभी बच्चे पूरी उत्साह के साथ झूमते-नाचते उत्साहित नजर आए। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में सर्वांगीण विकास व उनकी कला को मंच प्रदान करना है। इस दौरान सभी दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...