पाकुड़, दिसम्बर 21 -- पाकुड़िया, संवाददाता। शांति विहार एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा संचालित लिट्ल वड्स इंग्लिश स्कूल गणपुरा, फूलोपानी पाकुड़िया ने अपना पहला वार्षिकोत्सव रविवार को धूमधाम के साथ बच्चों संग पारंपरिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन रांची के महासचिव रामरंजन कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष गब्रियल मुर्मू, वरिष्ठ प्रधानाध्यापक व शिक्षाप्रेमी रंजय कुमार राय बहिरग्राम, निदेशक सह प्राचार्य डोमन मुर्मू, समाजसेवी गोपाल मुर्मू, विद्यालय प्रबंधक के सदस्य, प्यारी मरांडी, स्टेला टुडू, एलिशा मरांडी, शैलेन्द्र मरांडी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति सहित सभी अभिभावकगण उपस्थित थे। वार्षिकोत्सव में बच्चों द्वारा दी गई रंगारंग प्रस्तुति ने सबों का मन मोह लिया लिटिल बड्स इंग्लिश स्कूल के नन्ह...