गोरखपुर, दिसम्बर 21 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। जीएलएफ के दूसरे दिन स्व. राजीव केतन स्मृति कार्टून प्रतियोगिता के प्रतिभाशाली प्रतिभागियों को उनके रचनात्मक कौशल के लिए सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में युवाओं और वरिष्ठ वर्ग के कार्टून कलाकारों ने सामाजिक, सांस्कृतिक और समकालीन विषयों पर अपनी प्रभावशाली रचनाएं प्रस्तुत की थीं। निर्णायक मंडल द्वारा किए गए मूल्यांकन के आधार पर जूनियर वर्ग में शिवान्या लारा को प्रथम पुरस्कार, शिवम गुप्ता को द्वितीय पुरस्कार व सोनी निषाद को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। वहीं गायत्री को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। सीनियर वर्ग में उत्कृष्ट योगदान के लिए सुशील चन्द्र को विशेष सम्मान प्रदान किया गया। प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में वरिष्ठ संस्कृतिकर्मी प्रदीप सुविज्ञ एवं प्रो. निशा जायसवाल ने महत्...