संभल, जून 9 -- ऐंचोड़ा कंबोह में हाईटेंशन बिजली लाइन से लिंटर डालने के लिए बिछाया जा रहा लोहे का सरिया छू गया। जिससे करंट की चपेट में आकर राजमिस्त्री की मौत हो गई। राजमिस्त्री की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। थानांतर्गत ऐंचोडा कंबोह निवासी राजू सैनी के मकान का निर्माण कार्य हो रहा है। राजमिस्त्री कन्हैया सैनी (42वर्ष) लिंटर डालने के लिए रविवार को सरिया बिछा रहे थे। निर्माणाधीन मकान के पास होकर हाईटेंशन बिजली लाइन गुजर रही है। बिछाते समय सरिया बिजली लाइन से छू गई। जिससे सरिया में करंट उतरा और राजमिस्त्री बुरी तरह से झुलस गया। राजमिस्त्री को करंट लगने पर मौके पर अफरा तफरी मच गई। परिवार के लोग भी दौड़कर पहुंचे और आनन-फानन में राजमिस्त्री को सैदनगली के निजी अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्...