रामपुर, नवम्बर 17 -- मसवासी। काशीपुर (उत्तराखंड) में मकान निर्माण कार्य के दौरान रविवार को मसवासी नगर के मोहल्ला चाऊपुरा निवासी दीपक कुमार (25) के ऊपर लोहे का गार्डर गिरने से मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल युवक को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बिना कानूनी कार्रवाई किए मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया है। घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। नगर के मोहल्ला चाऊपुरा निवासी हरस्वरूप का बेटा दीपक कुमार राजमिस्त्री के साथ मेहनत-मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था। इन दिनों वह नगर के ही एक राजमिस्त्री के साथ काशीपुर में कार्यरत था। रविवार को मकान के लिंटर का ढूला खोलने के दौरान दुर्घटना हुई और भारी लोहे का गार्डर उसके ऊपर गिर गया। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल दीपक को तत्काल अस्पताल पहुंचाया...