अलीगढ़, दिसम्बर 29 -- (सवालों में अस्पताल) अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। भ्रूण लिंग परीक्षण जैसे गंभीर अपराध पर रोक के दावे कागजों तक सीमित नजर आ रहे हैं। अलीगढ़ में यह विडंबना लगातार सामने आ रही है कि अवैध लिंग परीक्षण के मामलों का खुलासा स्थानीय तंत्र नहीं, बल्कि बाहरी राज्यों की टीमें कर रही हैं। बार-बार छापों और गिरफ्तारियों के बावजूद स्थानीय स्वास्थ्य विभाग की भूमिका या तो निष्क्रिय दिखती है या संदिग्ध चुप्पी में घिरी हुई है। सवाल यह है कि क्या सूचना तंत्र पूरी तरह फेल है, या फिर सब कुछ जानबूझकर नजरअंदाज किया जा रहा है। भ्रूण लिंग परीक्षण पर सख्त कानून और भारी दंड के बावजूद यहां यह अवैध धंधा जड़ें जमाए हुए है। चौंकाने वाली बात यह है कि इस संगठित अपराध का पर्दाफाश स्थानीय प्रशासन नहीं, बल्कि बाहरी राज्यों की स्वास्थ्य टीमें कर रही हैं। हाल...