चक्रधरपुर, जनवरी 20 -- चक्रधरपुर,संवाददाता। पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत मंगलवार को पोड़ाहाट एसडीओ श्रुति राजलक्ष्मी की अगुवाई में जिला स्वास्थ्य टीम ने चक्रधरपुर के विभिन्न अल्ट्रासाउंड सेंटर का निरीक्षण किया। सभी संबंधित केंद्रों को अधिनियम के अंतर्गत नियमों का कड़ाई से पालन करने को कहा ताकि कन्या भ्रूण हत्या जैसी सामाजिक कुप्रथा को प्रभावी रूप से रोका जा सके। संयुक्त टीम ने चक्रधरपुर स्थित रेलवे अस्पताल, थाना रोड स्थित डॉ. प्रधान क्लीनिक, संत अंजला क्लीनिक का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पंजीकरण प्रमाण पत्र, फार्म-एफ का संधारण, रिकॉर्ड रख रखाव, सूचना पट्ट का प्रदर्शन और अधिनियम के अन्य प्रावधानों की जांच की गई। पीसीपीएनडीटी अधिनियम के अंतर्गत लिंग निर्धारण करना या कराना दंडनीय अपराध है, जिसके लिए 3 वर्ष तक का कारावास एवं जुर्माने का प्रा...