मेरठ, सितम्बर 22 -- मेरठ। बागपत रोड से रेलवे रोड को कनेक्ट करने के लिए खरीदे जाने वाले प्लॉट का बैनामा इसी सप्ताह कराया जाएगा। मेरठ विकास प्राधिकरण ने प्लॉट मालिक को दी जाने वाली धनराशि का चेक तैयार कर लिया है जो रजिस्ट्री के समय दिया जाएगा। अधिकारियों का कहना है एक दो दिन में कागज तैयार कराकर इसी हफ्ते प्लॉट का बैनामा कराया जाएगा। साथ ही आशीर्वाद अस्पताल की खरीदी जाने वाली 45 मीटर जमीन के लिए दी जाने वाली धनराशि का चेक तैयार कराया जाएगा। महीने के आखिर तक बैनामा कराया जा सकेगा। जमीन क्रय समिति ने प्लॉट के लिए करीब 1.10 करोड़ और आशीर्वाद अस्पताल की जमीन और मलबे के लिए करीब 98 लाख रुपये कीमत तय की है। मेडा अधिकारियों ने बताया प्लॉट की दीवार तोड़कर काम शुरू कर दिया है। वहीं आशीर्वाद अस्पताल मालिक डॉ. प्रदीप बंसल ने अस्पताल के खरीदे जाने वाले...