उन्नाव, जनवरी 14 -- बीघापुर। कोतवाली क्षेत्र के मगरायर गांव के रहने वाले युवक के मोबाइल पर जालसाजों ने लिंक भेजकर 47 हजार रुपये पार कर दिए। मगरायर निवासी नीलेश दीक्षित ने बताया कि 8 जनवरी को उसके मोबाइल पर एक संदिग्ध लिंक आया था। लिंक डाउनलोड करने के बाद जैसे ही उसने बैंक खाते से संबंधित विवरण भरा, उसके खाते से 47 हजार रुपये कट गए। ठगी का अहसास होते ही उसने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। एसओ राजपाल ने बताया कि मामले में आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...