फरीदाबाद, जनवरी 24 -- फरीदाबाद, संवाददाता । साइबर अपराधियों ने एक व्यक्ति को फ्रॉड लिंक भेज कर 55 हजार रुपये हड़प लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। सेक्टर 55 निवासी गिरीश कुमार गुप्ता ने बताया कि 17 अक्टूबर को उसके मोबाइल पर एक व्हाट्सएप पर लिंक आया था। जो उसने क्लिक कर दिया। उसके बाद 18 अक्टूबर की शाम उसके फोन पर दो मैसेज आए। जिसमें उसके आइसीआइसीआइ बैंक से 49,999 रुपये और दूसरे मैसेज पर 4980 रुपये उसके खाते से कट गए। उसके खाते से 54,989 निकल लिए गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...