नई दिल्ली, अक्टूबर 27 -- मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने सोमवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में देशव्यापी SIR (विशेष गहन पुनरीक्षण) की घोषणा की। उन्होंने बताया कि 12 राज्यों में मतदाता सूची के दूसरे चरण का विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) शुरू हो रहा है। इस प्रक्रिया में मतदाता सूची को अपडेट करना, नए मतदाताओं के नाम जोड़ना और मौजूदा त्रुटियों को दूर करना मुख्य लक्ष्य होगा। मुख्य चुनाव आयुक्त ने स्पष्ट किया कि इन राज्यों में SIR लागू होने के साथ ही आज रात से ही मतदाता सूची को फ्रीज कर दिया जाएगा। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने स्पष्ट किया कि प्रशिक्षण संबंधी कार्य 28 अक्टूबर से 3 नवंबर 2025 तक संचालित होंगे। इसके बाद घर-घर सर्वेक्षण का चरण 4 नवंबर से 4 दिसंबर 2025 तक चलेगा। प्रारंभिक मतदाता सूची का जारीकरण 9 दिसंबर 2025 को होगा। दावे व आप...