सिमडेगा, जुलाई 8 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने प्रखंड के जोराम लैंपस में किसानों के बीच लाह कीट एवं लाह टूल्स कीट का वितरण किया। मौके पर विधायक ने सभी किसानों के बीच पांच-पांच लाह कीट का वितरण किया। ताकि किसान आठ गुणा तक लाह उत्पादन कर सके। बताया गया कि किसानों को सिद्धो कान्हो कृषि एवं वनोपज राज्य सहकारी संघ लिमिटेड के विभागीय योजना वैज्ञानिक पद्धति से लाह उत्पादन का प्रशिक्षण भी दिया गया है। मौके पर विधायक ने कहा कि सिमडेगा की जलवायु लाह की खेती के लिए काफी अनुकूल है। दशकों पूर्व यह क्षेत्र लाह के लिए पूरे देश में प्रसिद्ध था। सिमडेगा में होने वाली लाह विश्व में सर्वोच्च कोटि की मानी जाती रही है। अमेरिका, जर्मनी, जापान, रशिया यूरोपीय देशों समेत विश्व के कई देशों में यहां की लाह निर्यात की जाती रही है। अभी भी कई ...