नई दिल्ली, जून 16 -- हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति में सोमवार शाम हरियाणा के सोनीपत नंबर का एक टेम्पो ट्रेवलर सड़क से नीचे गिर गया। इस हादसे में हरियाणा के रहने वाले दो पर्यटकों की मौत हो गई और एक की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतकों में एक महिला और एक पुरुष शामिल हैं। घायलों को उपचार के लिए मनाली अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। गाड़ी का नंबर हरियाणा के सोनीपत का है।सड़क से 150 फीट नीचे जा गिरी गाड़ी जानकारी के अनुसार टेम्पो ट्रेवलर में 21 लोग सवार थे। कोकसर-रोहतांग रोड पर ग्राम्फू के पास टेम्पो ट्रेवलर सड़क से करीब 150 फीट नीचे गिर गया। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने सभी को गाड़ी से निकाला। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। लाहौल-स्पीति की एसपी इल्मा अफरोज ने बताया कि घायलों को उपचार के लिए मनाली अस्पताल शिफ्ट क...