नई दिल्ली, अक्टूबर 26 -- लावा अपने नए स्मार्टफोन को मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी के इस स्मार्टफोन का नाम Lava Agni 4 है। फोन की लॉन्च डेट को कंपनी ने अभी कन्फर्म नहीं किया है। इसी बीच यह डिवाइस BIS (ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स) सर्टिफिकेशन पर दिख गया है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि फोन की लॉन्च डेट अब दूर नहीं है। टिपस्टर पारस गुगलानी के अनुसार यह फोन नवंबर में लॉन्च हो सकता है। BIS सर्टिफिकेशन वेबसाइट के अनुसार फोन का मॉडल नंबर LXX525 है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस फोन के जल्द ही टीज करना शुरू कर सकती है।इन फीचर्स के साथ आ सकता है फोन कंपनी इस फोन में हॉरिजॉन्टल कैमरा मॉड्यूल ऑफर कर सकती है, जो पुराने एलजी स्मार्टफोन्स की तरह हो सकता है। इसमें कंपनी ड्यूल कैमरा सेंसर दे सकती है, जो एलईडी फ्लैश के दूसरी तरफ व...