चतरा, अगस्त 27 -- लावालौंग, प्रतिनिधि। रिमी पंचायत के कोटारी गांव स्थित बारीदोहर के पास शुक्रवार की देर शाम भारी बारिश के दौरान एक विशालकाय पेड़ सड़क पर गिर पड़ा। पेड़ गिरने से कोटारी गांव सहित आसपास के गांवों का आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि घटना की सूचना तत्काल वन विभाग को दी गई, लेकिन चार दिनों तक कोई भी वनकर्मी मौके पर नहीं पहुंचा। ग्रामीणों ने विभाग की इस उदासीनता पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। लोगों का कहना है कि जब पेड़ सड़क पर गिरा है तो उसे हटाना वन विभाग की जिम्मेदारी है। फिर भी विभाग के कर्मचारी चार दिनों तक कोई कार्रवाई नहीं किये। अंतत: रिमी पंचायत की मुखिया सुगी देवी और ग्रामीणों की पहल पर मंगलवार को पेड़ को हटाया गया और सड़क पर आवाजाही दुबारा शुरू हो सकी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...