नई दिल्ली, जनवरी 13 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली में लावारिस कुत्तों की समस्याओं को लेकर विभिन्न स्थानों से लोग नगर निगम में शिकायत कर रहे हैं। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट की मंगलवार को लावारिस कुत्तों के मामले पर सुनवाई के दौरान की गई टिप्पणियों पर पशु प्रेमियों ने प्रतिक्रिया दी। दिल्ली के विभिन्न पशु प्रेमियों ने कहा कि लावारिस कुत्तों से जुड़े मामलों व समस्याओं को लेकर सरकार व प्रशासन को जमीनी स्तर का बेहतर आकलन कर नीति तैयार करनी चाहिए। इसमें सभी हितधारकों के साथ समन्वय महत्वपूर्ण है। कई पशु प्रेमियों ने विभाग व प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि दिल्ली में लावारिस कुत्तों को रखने के लिए एक भी डॉग शेल्टर होम का निर्माण बीते तीन दशक में नहीं किया गया। जल्द ही डॉग शेल्टर होम का निर्माण करना चाहिए। इस संवेदनशील मुद्दे पर लावारिस कु...