देवघर, अगस्त 29 -- जसीडीह प्रतिनिधि जसीडीह पुलिस ने रोहिणी बायपास सड़क से लावारिस अवस्था में खड़ी एक कार बरामद की है। जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि कार पिछले दिन से ही सड़क किनारे खड़ी है और आसपास कोई व्यक्ति दिखाई नहीं दे रहा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार कब्जे में लेकर थाना ले गई। कार पर दुमका जिले का पंजीयन अंकित है तथा वाहन का पिछला टायर क्षतिग्रस्त पाया गया है। पुलिस गाड़ी जब्त कर संबंधित नंबर के आधार पर वाहन मालिक की पहचान और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...