बस्ती, जनवरी 20 -- नगर बाजार। थानाक्षेत्र के बसहवा गांव के पास सीवान में रविवार शाम पानी में मिले बुजुर्ग महिला के शव की पहचान हो गई है। शव की पहचान अवतारी देवी (80) पत्नी स्व. राजाराम, निवासी दक्षिण द्वारा गनेशपुर के रूप में हुई है। बसहवा गांव के सीवान में पशु चराने गए चरवाहों ने पानी में महिला का सड़ा गला शव देखा। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई थी। सूचना मिलने पर फुटहिया चौकी इंचार्ज आनंद सिंह पुलिस टीम के साथ पहुंचे और शव को पहचान के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया था। देर शाम मृतका के परिजन जिला अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने शव की पहचान अवतारी देवी के रूप में की। बताया कि उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। इस बाबत थानाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने बताया कि महिला के शव की शिनाख्त हुई है, आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन...