गुड़गांव, दिसम्बर 22 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। गुरुग्राम को सड़कों पर घूमने वाले लावारिस पशुओं से पूरी तरह मुक्त करने के लिए नगर निगम ने अब आर-पार की लड़ाई का मन बना लिया है। स्ट्रे कैटल फ्री गुरुग्राम अभियान के तहत अब न केवल मवेशियों को को पकड़ा जाएगा, बल्कि इस सरकारी कार्य में बाधा डालने वाले तथा कथित गौ-रक्षकों या पशु मालिकों के खिलाफ पुलिस केस दर्ज किया जाएगा। सोमवार को निगम आयुक्त प्रदीप दहिया ने समीक्षा बैठक में कड़े आदेश देते हुए इस अभियान की कमान संयुक्त आयुक्तों को सौंप दी है। निगम आयुक्त ने स्पष्ट किया कि अभियान के दौरान टीम के साथ पुलिस बल तैनात रहेगा। अक्सर देखा जाता है कि जब निगम की टीम आवारा मवेशियों को पकड़ती है, तो स्थानीय लोग या मवेशी मालिक टीम के साथ बदसलूकी करते हैं या उन्हें रोकने का प्रयास करते हैं। अब ऐसे मामलों ...