नई दिल्ली, सितम्बर 14 -- आमिर खान बॉलीवुड के एक बेहतरीन एक्टर हैं। उन्होंने अपने करियर में कई हिट्स फिल्में दी हैं। वहीं, कुछ ऐसी फिल्में भी हैं जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही हैं। आमिर की ऐसी ही एक फ्लॉप फिल्म है लाल सिंह चड्ढा। आमिर खान ने कहा कि वो लाल सिंह चड्ढा को लेकर बहुत ओवर कॉन्फिडेंट थे क्योंकि उससे पहले वो लगातार हिट्स दे रहे थे। लाल सिंह चड्ढा को लेकर ओवर कॉन्फिडेंट थे आमिर खान कोमल नहाटा के साथ खास बातचीत में आमिर खान ने कहा, "मैं लाल सिंह चड्ढा को लेकर थोड़ा ओवर कॉन्फिडेंट हो गया था क्योंकि मैं लगातार हिट्स दी थीं। वहां मैं गलत चला गया।"फिल्म के बजट को लेकर क्या बोले आमिर खान आमिर खान ने माना कि उनकी गलती रही कि उन्होंने फिल्म के बजट पर कोई आर्थिक सीमा नहीं रखी थी। आमिर ने कहा, "मुझे पता था कि फिल्म दंगल की एक तिहाई कमाई करेगी। ...