आगरा, सितम्बर 7 -- सुन्नगढ़ी थाना क्षेत्र के अहमद देव नागर में बूढ़ी गंगा में मिले लाल मियां के शव के मामले में पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर सात नामजदों के विरुद्ध हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है। रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि घर से जाने के बाद लाल मियां उन्हीं लोगों के साथ था। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। सुन्नगढी थाना में दर्ज कराई रिपोर्ट में चांद मियां पुत्र शमीम निवासी सहावर रोड गंजडुंडवारा मूल निवासी नगला बजीर सुन्नगढी ने बताया है कि उसका भाई लाल मियां गंजडुंडवारा कस्बा से गत तीन सितंबर को बाइक से खेत में खाद लगाने की कहकर गया था, लेकिन उसके बाद से घर नहीं लौटा था। तलाश के दौरान सुन्नगढ़ी क्षेत्र के गांव अहमद देव नागर के पास बूढ़ी गंगा में उसका शव मिला था। इससे पूर्व उसकी चप्पल भी मिली थीं। आरोप है कि गांव के लोगों ...