नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- किसी भी लड़की के लिए अपनी शादी का लहंगा बड़ा मायने रखता है। इसलिए वो पूरी रिसर्च के साथ जाती हैं, अपने लहंगे की शॉपिंग के लिए। दरअसल हर साल ब्राइडल लहंगे के ट्रेंड्स भी बदलते रहते हैं। कभी कोई खास डिजाइन ट्रेंड करता है, तो कभी कोई खास कलर। आजकल ज्यादातर ब्राइड्स कुछ अलग हटकर ट्राई करना पसंद करती हैं। इसलिए रेड लहंगे की जगह वो कुछ नई शेड्स के साथ एक्सपेरिमेंट कर रही हैं। अगर आप भी अपनी शादी पर लाल जोड़ा पहनने के बजाए कोई और रंग पहनना चाह रहीं हैं, तो ये कुछ शेड्स आप ट्राई कर सकती हैं।मिंट ग्रीन कलर है ट्रेंडी ऑप्शन अपने ब्राइडल लहंगे के लिए आप मिंट ग्रीन कलर पिक कर सकती हैं। ये शेड काफी ट्रेंडी है और बहुत ही प्यारा लुक देती है। अगर आपको मिनिमल ब्राइड वाला लुक पसंद है, तो ये कलर ऑप्शन आपके लिए बेस्ट रहेगा।पर्पल लहंगा ...