नई दिल्ली, दिसम्बर 25 -- क्रिसमस का नाम सुनते ही आंखों के आगे चटख लाल रंग के कपड़े पहने सफेद रंग की लंबी दाढ़ी में एक बूढ़ा आदमी सांता के रूप में सामने आने लगता है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है, सांता हमेशा लाल रंग के कपड़े पहने ही क्यों नजर आते हैं, क्रिसमस की थीम हमेशा रेड एंड व्हाइट ही क्यों होती है? तो बता दें, सांता के इन कपड़ों का सफर सदियों पुराने इतिहास और धीरे-धीरे बदलते समाज की पसंद से जुड़ा हुआ है। आइए जानते हैं सांता के इस 'सिग्नेचर लुक' के पीछे के कौन से मुख्य कारण छिपे हुए हैं। यह भी पढ़ें- क्यों खास हैं क्रिसमस स्टॉकिंग्स?मोजों में उपहार छिपाने के पीछे की दिलचस्प कहानीसंत निकोलस और पादरियों का लिबास सांता क्लॉज का असली किरदार चौथी शताब्दी के संत निकोलस पर आधारित है। संत निकोलस तुर्की के मायरा इलाके में रहते थे। वे बहुत दयालु...