नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- दिल्ली में पिछले सोमवार (10 नवंबर) को लाल किले के पास हुए जोरदार धमाके को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है। सूत्रों का कहना है कि जैश से जुड़े फिदायीन हमलावर डॉ. उमर उन नबी ने संभवत: 'जूता बम' का इस्तेमाल करके वह धमाका किया जिसमें अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 20 लोग बुरी तरह घायल हुए। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि धमाके वाले जगह से मिले सामानों और एकत्रित किए गए सबूतों में एक जूते पर जांचकर्ताओं का ध्यान केंद्रित हो गया है, जो उमर की कार i20 से बरामद किया गया था। इसमें बेहद खतरनाक विस्फोटक TATP के अंश मिले हैं जिसे 'शैतान की मां' भी कहा जाता है। यह भी पढ़ें- फैज इलाही मस्जिद में उमर के 15 मिनट और 2 फोन, इनमें ही दिल्ली धमाके के बाकी राज यह भी पढ़ें- दिल्ली धमाके में 7 दिन ...