नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- दिल्ली में लाल किला बम धमाके की जांच में सामने आया है कि ऑपरेशन को अंजाम देने के दौरान जो मोबाइल फोन और सिम कार्ड का इस्तेमाल किया गया था, उनकी खरीदारी उत्तर प्रदेश के कानपुर और पड़ोसी देश नेपाल से की गई थी। सूत्रों के मुताबिक, इस ऑपरेशन के लिए नेपाल से 6 सेकंड हैंड फोन खरीदे गए थे। इसके लिए 17 सिम कार्ड का इस्तेमाल किया गया, जिनमें से 6 सिम उत्तर प्रदेश के कानपुर से खरीदे गए थे।2 सिम कार्ड का लिंक कानपुर के बेकनगंज से एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, जांच के दौरान मालूम हुआ कि इस्तेमाल किए गए सिम में से 2 कार्ड कानपुर के बेकनगंज के एक निवासी के नाम पर रजिस्टर हैं। बेकनगंज, सेंट्रल कानपुर का हिस्सा है। इसी आधार पर जांच को आगे बढ़ाया गया। जाँच में यह भी पता चला है कि तीन डॉक्टर, डॉ. उमर मोहम्मद उर्फ़ उमर उन-नबी, जिसन...