पटना, दिसम्बर 25 -- राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव समेत कई नेताओं ने क्रिसमस की बधाई और शुभकामनाएं दीं। राजद नेताओं ने कहा कि क्रिसमस प्रेम, सौहार्द और भाईचारा का प्रतीक है। प्रभु यीशु सभी को प्रेम, खुशी और शांति दें। बधाई देने वालों में सांसद मीसा भारती, प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल, जगदानंद सिंह, उदय नारायण चौधरी, अब्दुल बारी सिद्दीकी, जयप्रकाश नारायण यादव, प्रो. मनोज कुमार झा, भोला यादव, सैयद फैसल अली, बिनू यादव, सुरेंद्र प्रसाद यादव, संजय यादव, अशोक कुमार सिंह, तनवीर हसन, आलोक कुमार मेहता, शिवचंद्र राम, रणविजय साहू, शक्ति सिंह यादव और प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...