पटना, दिसम्बर 10 -- चर्चित लैंब फॉर जॉब केस में सुनवाई एक बार फिर टल गई है। राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एवं उनके परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ नौकरी के बदले जमीन मामले में आरोप तय करने के फैसले को अदालत ने एक दिन और टाल दिया है। अदालत में अब गुरुवार को इस मामे में सुनवाई होगी। जानकारी के मुताबिक, सीबीआई ने 103 आरोपियों को लेकर दस्तावेज नहीं पेश नहीं किए इसलिए सुनवाई टल गई। न्यायाधीश ने चार दिसंबर को सीबीआई को मामले में आरोपियों की स्थिति के संबंध में एक रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया था। मामले के 103 आरोपियों में से चार की मृत्यु हो चुकी है। इससे पहले सोमवार यानी 8 दिसंबर को इस मामले में सुनवाई के दौरान केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद, उनके परिवार के सदस्यों और अन्य से ...