सीवान, जून 17 -- सीवान, हिप्र। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि राजद सप्रीमो लालू प्रसाद को अंबेदकर का अपमान करने पर देश से माफी मांगना चाहिए। उनकी तलवार से केक काटते फोटो सबने देखा है। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जो संविधान के निर्माता हैं, उनके फोटो को पैर के पास रखकर फोटो खिंचवाना भी सभी ने देखा है। लालू प्रसाद को इसके लिए पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए। वे स्थानीय परिसदन में पत्रकारों से बाचतीन कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 11 साल में जो मोदी सरकार ने कर दिखाया है। वह 29 साल में यूपीए सरकार ने नहीं की। रोजगार, सड़क, उद्योग, रेलवे, कृषि, बिजल, आवास, शौचालय, डिजिटल के क्षेत्र में यूपीए सरकार की 29 साल के कार्यकाल के मुकाबले तीन गुना विकास हुआ है, जो साफ-साफ दिख रहा है। लेकिन कुछ लोगों को दिन में नहीं दिखता सिर्फ रात में ही दिखता है। 2...