रुद्रपुर, दिसम्बर 14 -- किच्छा। लालपुर से ट्यूशन के लिए घर से निकली किशोरियां संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थीं। पुलिस ने दोनों को अमृतसर से बरामद कर लिया है। लालपुर क्षेत्र से 11 दिसंबर को तो छात्राएं घर से ट्यूशन के लिए निकली तो वापस नहीं लौटी। उनके वपास न आने पर परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने उनके मोबाइल की लोकेशन निकाली तो दोनों अमृतसर पहुंच गई थीं। पुलिस आननफानन में अमृतसर से दोनों को बरामद कर रविवार को कोतवाली ले आई। दोनों के सही सलामत बरामद होने पर पुलिस ने राहत की सांस ली। दोनों ने पुलिस को बताया पढ़ाई के लिए परिजनों की डांट पर वह बरेली से दिल्ली होते हुए अमृतसर चली गई थी। पुलिस दोनों को काउंसलिंग के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...