औरैया, जनवरी 25 -- अजीतमल, संवाददाता। लालपुर ओवरब्रिज के पास रविवार को हुए सड़क हादसे में एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा की एंबुलेंस के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज सैफई रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार विष्णु पुत्र राजेंद्र शर्मा निवासी केके नगर सिकंदरा आगरा, एंबुलेंस से मरीज को छोड़ने के बाद आगरा वापस लौट रहे थे। जैसे ही उनका वाहन औरैया की ओर से आते हुए लालपुर ओवरब्रिज के पास पहुंचा, तभी एंबुलेंस अचानक अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि चालक विष्णु गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस की मदद से घायल चालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया। हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने उन्हें...