मेरठ, मई 27 -- गंगानगर। मवाना रोड स्थित लालपार्क कॉलोनी में एक युवक का शव पंखे से लटका मिलने पर हड़कंप मच गया। पुलिस व फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच करते हुए शव पोस्टमार्टम को भेजा। अम्हैड़ा गांव निवासी 26 वर्षीय मोनू लालपार्क कॉलोनी में अपनी नानी सुरेश के घर बचपन से रहता था। सोमवार सुबह जब मोनू के कमरे से बाहर नहीं आया तो परिजनों ने दरवाजा खटखटाया लेकिन उसने गेट नहीं खोला। इसके बाद परिजनों ने कमरे के ऊपर पड़ी सीमेंट की चादर को हटाकर देखा तो वह पंखे से लटका हुआ था। सूचना मिलने पर गंगानगर पुलिस व फोरेसिंक टीम मौके पर पहुंची और जांच की। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इंस्पेक्टर अनूप सिंह ने बताया कि आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। दरवाजा अंदर से बंद था और कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...