हरिद्वार, जनवरी 14 -- लालढांग लोक सांस्कृतिक गेंद मेला समिति की ओर से आयोजित तीन दिवसीय गेंद मेला बड़ा रोचक रहा। विवाहित और अविवाहित दोनों टीमों के बीच गेंद को उछालकर गेंद के खेल को शुरू किया गया। दो घंटे तक चली कड़ी टक्कर के बाद विवाहित टीम विजेता रही। विजेता टीम लीडर को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। कड़ाके की सर्दी के बाद भी स्थानीय ग्रामीणों में मेले के प्रति खासा उत्साह दिखा। बुधवार को अंतिम दिन बहादराबाद ब्लाक प्रमुख आशा नेगी गेंद मेले का उद्घाटन किया। मेले के तीसरे दिन क्षेत्र के सभी गांव से भारी भीड़ उमड़ी। समिति द्वारा तीसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम व गेंद भी खेली गई। गेंद का खेल शुरू होने से पूर्व मां काली मैदान से लालढांग बाजार होते प्राचीन शिव मंदिर में गेंद की पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य बृजमोहन पोखरियाल,चंद्...