वरिष्ठ संवाददाता, दिसम्बर 24 -- लालच में आकर साइबर ठगी के शिकंजे में फंसे युवा रकम गंवाकर भी उससे निकलना नहीं चाह रहे हैं। साइबर पुलिस की मदद से जालसाजों से रकम वापस मिल जाने के बाद कई युवा दोबारा ऑनलाइन गेमिंग, सट्टा, फर्जी निवेश ऐप और संदिग्ध लिंक पर दांव लगा रहे हैं। दलदल में एक बार फंसकर भी दोबारा डूबने को तैयार हैं। साइबर पुलिस के अनुसार, हाल के दिनों में कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जिनमें एक ही व्यक्ति बार-बार साइबर ठगी का शिकार हुआ है। शाहपुर के एक युवक की रकम तीन बार साइबर सेल ने जालसाजों के चंगुल से वापस कराई, जिसमें 15 लाख रुपये की बड़ी धनराशि भी शामिल थी। लेकिन हर बार उसने जोखिम भरे प्लेटफॉर्म पर पैसा लगा दिया। रुस्तमपुर का एक युवक पांच-पांच लाख रुपये दो बार दांव पर लगा चुका है। एक बार पुलिस ने साढ़े तीन लाख रुपये वापस कराए और फ...