देवघर, जनवरी 17 -- मधुपुर। मधुपुर के लालगढ़ में काली मंदिर जीर्णोद्धार का विरोध करते हुए पथराव, मारपीट मामले में बेली कुमारी के आवेदन पर मधुपुर थाना में 31 नामजद समेत सौ अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। शमशेर अली, ताहिरउद्दीन शेख, सिकंदर शेख का छोटा बेटा, रफीक शेख, कमरुल शेख, लड्डू शेख, पंडित शेख, इदरीश शेख, शब्बा शेख, अख्तर शेख, कारु शेख, रफीक शेख, पलटू शेख, नफित शेख, हाजरन बीवी, शकीला बीवी, अफसाना खातून, टुआ शेख, वसीम शेख, मुन्ना शेख, जैनुल शेख का दोनों बेटा, फातिमा बीबी, नुरेश खातून, फातिमा खातून, शमीमा बीवी, अख्तर हुसैन, हाजरा खातून, नूरजहां बीवी, अनवर हुसैन, जुबेन बीवी, मोहम्मद असगर समेत एक सौ अज्ञात को आरोपित बनाया गया है। इनलोगों पर एकमत होकर नाजायज मजमा बनाकर लाठी-डंडा, पत्थर लेकर घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप है। वहीं पु...