वैशाली, अक्टूबर 21 -- वैशाली जिले की लालगंज विधानसभा सीट पर उलझे पेच को महागठबंधन ने सुलझा लिया है। इस सीट पर महागठबंधन के ही दो घटक दलों के नेता आमने-सामने थे लेकिन अब महागठबंधन ने इस दुविधा का हल निकाल लिया है। दरअसल इस सीट से राष्ट्रीय जनता दल ने मुन्ना शुक्ला की बेटी शिवानी शुक्ला को टिकट दिया था। इसी सीट पर कांग्रेस ने भी अपना उम्मीदवार उतार दिया था। कांग्रेस पार्टी ने इस सीट पर आदित्य राजा को मैदान में उतार दिया था। लेकिन अब इस सीट से कांग्रेस प्रत्याशी आदित्य राजा ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। नामांकन वापस लेने के बाद अब इस सीट पर महागठबंधन की सिर्फ एक उम्मीदवार रह गई हैं। बता दें कि बीजेपी ने इस सीट से संजय सिंह को मैदान में उतारा है। यह भी पढ़ें- चुनाव बाद डिप्टी सीएम पद पर LJP करेगी दावेदारी, चिराग पासवान ने दिया जवाब बाहुबली...