हाजीपुर, दिसम्बर 28 -- लालगंज थाना क्षेत्र के बेदौली चौक के पास दो बाइकों की आमने-सामने की जोरदार टक्कर में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों घायलों को इलाज के लिए लालगंज के रेफरल अस्प्ताल में भर्ती कराया गया। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को वैशाली थाना क्षेत्र निवासी मो.रुस्तम और उसकर भाई मुन्ना लालगंज आ रहा था। जैसे ही वे बेदोली चौक के पास पहुंचे, अचानक लालगंज से वैशाली की ओर से जा रही एक तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार दोनों लोग सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को लालगंज रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उनके परिजनों को इसकी सूचना दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...