हाजीपुर, अक्टूबर 13 -- लालगंज,संवाद सूत्र। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर रविवार की शाम डीएम वर्षा सिंह एवं एसपी ललित मोहन शर्मा के नेतृत्व में विधि व्यवस्था संधारण एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च में लालगंज सदर टू एसडीपीओ गोपाल मंडल, सर्किल इंस्पेक्टर सुभाष प्रसाद,थानाध्यक्ष संतोष कुमार,नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी कन्हैया कुमार सहित कई पुलिस अधिकारी एवं सीआरपीएफ के जवान शामिल थे। फ्लैग मार्च लालगंज तिनपुलवा चौक से शुक्ला मार्केट, महावीर चौक, गांधी चौक, भठी पोखर चौक, पुरानी पोस्ट ऑफिस चौक, सलाहपुर सुरियाना मंदिर, पुस्तकालय के रास्ते होते हुए पुनः गांधी चौक तक पहुंचा। इस मौके पर डीएम वर्षा सिंह ने बताई कि आगामी 6 नम्बर को बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिले के आठों विधानसभा क्षेत्र में फ्लैग मार्च ...