मेरठ, सितम्बर 13 -- शुक्रवार को कैंट बोर्ड की टीम ने लालकुर्ती पैठ बाजार में विरोध के बीच अतिक्रमण हटाया। साथ ही दुकानदारों के सामान जब्त किए। चेतावनी दी कि यदि दुकान से बाहर सामान रखा मिला तो समान जब्त कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कैंट बोर्ड सीईओ जाकिर हुसैन को लालकुर्ती पैठ बाजार में सड़क के अतिक्रमण की शिकायत मिल रही थी। इसे लेकर राजस्व अधीक्षक राजेश जॉन की ओर से पूर्व में कई बार मुनादी कराई थी। इसके बावजूद सड़क से अतिक्रमण नहीं हटाया। शुक्रवार को कैंट बोर्ड सीईओ के आदेश पर राजस्व अधीक्षक ने इंजीनियरिंग विभाग, सफाई व राजस्व अनुभाग के कर्मचारियों, लालकुर्ती एवं सदर थाने की पुलिस के सहयोग से सामूहिक अभियान चलाया। लोगों के विरोध और हंगामे के बीच शास्त्री की मूर्ति से पैंठ बाजार होते हुए लालकुर्ती गांधी ज्वैलर्स से फल व सब्जी मंडी तक अतिक्...