हल्द्वानी, सितम्बर 13 -- लालकुआं। उत्तराखंड जल संस्थान की ओर से 50 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित लालकुआं शाखा कार्यालय का शनिवार को क्षेत्रीय विधायक डॉ. मोहन बिष्ट और जल संस्थान के महाप्रबंधक डीके सिंह ने लोकार्पण किया। विधायक बिष्ट के अनुरोध पर मुख्य महाप्रबंधक डीके सिंह ने शाखा लालकुआं के ग्रामीण क्षेत्र के लिए एक अतिरिक्त कलेक्शन सेंटर खोलने की घोषणा की। मुख्य महाप्रबंधक सभी शाखा अधिकारियों व अभियंताओं की बैठक ली। यहां जल संस्थान के ईई नैनीताल रमेश चंद्र, ईई रामनगर मनोज गंगवार, ईई हल्द्वानी रविशंकर लोशाली, ईई यूएस नगर तरुण शर्मा, ईई लालकुआं अजय कुमार, एई डीसी बेलवाल, अंशुल ओझा, प्रमोद पांडेय, ग्राम प्रधान केशव दत्त पंत, क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेंद्र दुर्गापाल मौजूद रहे। फोटो परिचय:- शाखा कार्यालय का विधिवत लोकार्पण करते विधायक डॉ मोहन...