रामनगर, अगस्त 24 -- - विस्तारीकरण कार्य की खराब गुणवत्ता के वायरल वीडियो का डीआरएम ने लिया संज्ञान लालकुआं, संवाददाता। मंडल रेल प्रबंधक इज्जतनगर वीणा सिन्हा ने रविवार को लालकुआं रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्टेशन के विस्तारीकरण कार्य की खराब गुणवत्ता का वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए जल्द जांच करने की बात कही। डीआरएम वीणा सिन्हा रविवार को अपने स्पेशल सैलून से लालकुआं रेलवे स्टेशन पहुंची। यहां उन्होंने रनिंग रूम का निरीक्षण किया। उसके बाद रेल भूमि में चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लिया। पत्रकारों से वार्ता के दौरान उनसे रेलवे स्टेशन के विस्तारीकरण कार्य की खराब गुणवत्ता को लेकर वायरल वीडियों के संबंध में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मामला उनके संज्ञान में आ गया है। जल्द ही इसमें जांच बिठाने की कार्रवाई की जाएगी। ...