आगरा, अगस्त 28 -- रेलवे ने गाड़ी सं. 05045/05046 लालकुआं-राजकोट-लालकुआं त्योहार स्पेशल ट्रेन की घोषण की है। ट्रेन लालकुंआ से सात सितंबर से 14 सितंबर और 12 अक्तूबर से दो नवंबर तक प्रत्येक रविवार और राजकोट से आठ सितंबर से 15 सितंबर और 13 अक्तूबर से तीन नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को संचालित होगी। ट्रेन लालकुंआ से रविवार दोपहर 1:10 बजे चलकर शाम 6:20 बजे और राजकोट से सोमवार रात 10:30 बजे चलकर अगले दिन रात 9:35 बजे मथुरा जं. स्टेशन पहुंचेगी। ट्रेन में 10 स्लीपर, चार थर्ड एसी, एक सेकेंड एसी, एक एसी फर्स्ट, दो जनरन कोच लगे होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...