हल्द्वानी, जनवरी 10 -- लालकुआं, संवाददाता। सांसद अजय भट्ट ने शनिवार को लालकुआं-बेंगलुरु स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन (05074) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह साप्ताहिक ट्रेन प्रत्येक शनिवार को लालकुआं से बेंगलुरू के लिए चलेगी और उत्तर भारत को दक्षिण भारत से जोड़ने का काम करेगी। शनिवार को सांसद अजय भट्ट ने लालकुआं रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5 से लालकुआं-बेंगलुरु स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कुमाऊं क्षेत्र से मुंबई को तीन, बेंगलुरु को एक, कोलकाता को दो, दिल्ली को चार और भुज के लिए एक ट्रेन चल रही है। इसके अलावा कई रेल गाड़ियां उत्तराखंड से महानगरों को चलाई जा रही है। जल्द ही कुमाऊं से वंदे भारत ट्रेन चलाने के लिए भी रेल मंत्रालय से अनुरोध किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लालकुआं रेलवे स्टेशन का विस्...