हापुड़, मई 29 -- यूपी एसटीएफ, नोएडा एसटीएफ और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बुधवार रात करीब 11 बजे कोतवाली इलाके में हुई मुठभेड़ में एक बदमाश ढेर कर दिया। पुलिस के अनुसार मृतक बदमाश लॉरेंस गैंग का सक्रिय सदस्य था। जो दिल्ली में मकोका और अपहरण जैसे करीब 20 संगीन मामलों में संलिप्त था। पुलिस के अनुसार मृतक बदमाश की पहचान नवीन कुमार पुत्र सेवाराम निवासी लोनी, गाजियाबाद के रूप में हुई है। नवीन दिल्ली के थाना फर्श बाजार क्षेत्र में दर्ज हत्या और मकोका के मामलों में फरार था। नवीन लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सक्रिय सदस्य और शार्प शूटर था। वह गैंग के कुख्यात सदस्य हाशिम बाबा के साथ मिलकर अपराध करता था। पुलिस के अनुसार बदमाश के पीछे दो राज्यों की पुलिस और एसटीएफ की टीम लगी हुईं थी। बदमाश की लोकेशन हापुड़ में आने पर टीम ने बुधवार रात को घेर लिया। सूचना प...