कोडरमा, जुलाई 18 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। श्री राणीसती सेवासदन पानी टंकी रोड़ झुमरीतिलैया के तत्वावधान में गुरुवार को भव्य मंगल पाठ सह सिंधारा महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों महिलाओं ने पारंपरिक राजस्थानी परिधान में सस्वर मंगलपाठ किया, जो सवा पांच घंटे तक चला। मंगलपाठ प्रारंभ होने से पूर्व दादी श्री राणीसती का भव्य श्रृंगार कर आकर्षक रूप से सजाया गया। राणी सती सेवा सदन में " मंगल भवन अमंगल हारी नारायणी तेरो...जैसे भजनों और जय दादी, जय भवानी के गगनभेदी नारों से गूंज उठा। कार्यक्रम की विशेष प्रस्तुति जमशेदपुर से आईं खुशी शर्मा शिवम् शर्मा ने दी, जिन्होंने अपने भक्तिमय गीतों बधाई हो सरे भक्तों को..., तेरी चुनरी के आगे झुक गए बड़े-बड़े सरकार..., लाया थारी चुनरी कर लो मैया श्रृंगार... आदि के माध्यम से श्रद्धालुओं को मंत्...