शामली, सितम्बर 24 -- लायंस क्लब शामली सिनेर्जी द्वारा एक निजी अस्पताल के सहयोग से नगर पालिका सभागार में एक मेगा मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें मरीजों की जांच कर उनको उपचार के टिप्स दिए गए। मंगलवार को नगर पालिका हॉल में कार्यक्रम का उद्घाटन चेयरमैन अरविंद सांगल ने किया। उन्होंने ने कहा कि इस तरह के स्वास्थ्य शिविरों को समाज के लिए अत्यंत लाभकारी बताया। कैम्प में बीएमडी., फेफड़ों की जांच, शुगर, ब्लड प्रेशर, ईसीजी सहित विभिन्न स्वास्थ्य जांचें की गईं। बाहर से आईं विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. ऋधिमा त्यागी और डॉ. अरुण गिरी ने सभी रोगियों की जांच एवं परामर्श प्रदान किया। इस स्वास्थ्य शिविर में कुल 185 लोगों की जांच की गई। साथ ही, लायंस क्लब सिनेर्जी के सभी सदस्यों की भी स्वास्थ्य जांच की गई। प्रोजेक्ट चेयरमैन विश्वास तेहरी रहे। इस अवसर पर ज़ोन च...