शामली, अगस्त 25 -- शनिवार देर रात्रि शहर के दिल्ली रोड़ स्थित बैंकेट हॉल में लायंस क्लब शामली क्राउन का 24वाँ अधिष्ठापन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें गौरव मित्तल को अध्यक्ष व आशीष गोयल को सचिव मनोनीत किया गया। शनिवार देर रात्रि डस्ट्रिक्ट गवर्नर विनय सिसोदिया, अधिष्ठापन अधिकारी चेयरमैन अरविन्द संगल ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। चेयरमैन अरविन्द संगल ने वर्ष 2025-26 की नई कार्यकारिणी का विधिवत गठन किा। सर्वसम्मति से गौरव मित्तल को अध्यक्ष, आशीष गोयल को सचिव तथा तरुण जैन को कोषाध्यक्ष पद की शपथ ग्रहण कराई गई। नवनियुक्त पदाधिकारियों का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। समारोह का सबसे प्रमुख आकर्षण क्लब द्वारा वर्ष 2025-26 को सम्मान वर्ष घोषित करना रहा। अध्यक्ष गौरव मित्तल ने संकल्प लेते हुए कहा सम्मान हर मनुष्य का, हर जीव का और हर विचार का ...