हापुड़, जनवरी 11 -- लायंस क्लब प्लेटटिनम परिवार द्वारा जारोठी रोड स्थित गोशाला में रविवार को गौ माता को छप्पन भोग अर्पित किया गया। इस आयोजन में 56 प्रकार के व्यंजनों का विधिवत भोग लगाया गया। मंत्रोच्चार और मधुर भजनों से गोशाला परिसर पूरी तरह भक्तिमय वातावरण में डूब गया। महिलाओं की सक्रिय सहभागिता ने आयोजन को और अधिक प्रेरणादायी बना दिया। कार्यक्रम में हापुड़ के पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह विशेष रूप से शामिल हुए। उन्होंने गौ सेवा को समाज के नैतिक, सांस्कृतिक और मानवीय मूल्यों से जोड़ते हुए कहा कि ऐसे आयोजन सामाजिक एकता, करुणा और संवेदनशीलता को मजबूत करते हैं। उन्होंने लायंस क्लब प्लेटटिनम परिवार की सराहना करते हुए भविष्य में भी इस तरह के जनकल्याणकारी कार्यक्रमों के आयोजन की कामना की। आध्यात्मिक मार्गदर्शन के लिए दतिया से पधारे स्वामी...