भागलपुर, सितम्बर 23 -- भागलपुर। लायंस क्लब प्राइम भागलपुर की ओर से सोमवार को वृद्धा आश्रम में महिलाओं के बीच कपड़ा एवं फल का वितरण किया गया। साथ ही बुजुर्गों की बीपी और शुगर जांच कराई गई और स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता कैंप भी आयोजित किया। संस्था अध्यक्ष नितिन सिंघानिया ने बताया कि क्लब द्वारा निरंतर सेवा कार्य किए जाते हैं। सभी से अपील है कि समाज हित में आगे बढ़कर सेवा कार्य करे। मौके पर अनिवेश शांडिल्य, सुमित जैन, रेवन सर्राफ, अभिषेक सफर, अभिषेक, सुमन कुमार समेत अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...